CHHAPRA DESK – सारण जिला साइकिलिंग संघ एवं रोटरी क्लब छपरा के संयुक्त तत्वाधान में आदर्श जनता उच्च विद्यालय नैनी के खेल प्रांगण में एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र के लिए खिलाड़ियों का चयन प्रतियोगिता आयोजित किया गया. चयन प्रक्रिया को लेकर आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी शमीम एवं महासचिव बिहार भारतोलन संघ के महासचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, साइकलिंग संघ के सीनियर कोच कार्ल लुइस, संघ के अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, रोटरी क्लब अध्यक्ष हिमांशु किशोर एवं विद्यालय की प्रधान डॉ ममता कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.
आगत अतिथियों का स्वागत साइकिलिंग संघ के सचिव राकेश सिंह ने अंग वस्त्र देकर किया. खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए साइकलिंग संघ के अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने कहा कि संघ खिलाड़ियों को हर संभव अवसर देने हेतु कृत संकल्पित है. भविष्य में खिलाड़ियों को किसी भी चीज की कमी नहीं होने दी जाएगी. वही रोटरी क्लब के अध्यक्ष ने कहा कि प्रतिभाशाली बच्चों को हर संभव मदद करते रहेंगे. बताते चले कि चयन प्रतियोगिता में लगभग 250 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया. जिला खेल पदाधिकारी ने कहा कि विद्यालय में खिलाड़ी और खेल के लिए समुचित वातावरण है. जिसके लिए विद्यालय धन्यवाद के पात्र है.
उक्त अवसर पर तकनीकी पदाधिकारी के रूप में सुशील सिंह, नीरज तिवारी, मृणाभ कुमार, रवीना कुमारी, जुली कुमारी पिंकी, कुमारी नीतू कुमारी उपस्थित रहे. खिलाड़ियों के लिए चयन में स्टैंडिंग ग्राउंड जंप एवं दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई. बालिकाओं की दौड़ प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्रा सपना कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं बालक वर्ग में विद्यालय के छात्र संतोष कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करने के लिए क्षेत्र के तमाम खेल प्रेमी दिनभर मौजूद रहे और उन्होंने बाहर जिले से भी आए खिलाड़ियों का काफी सहयोग किया. अंत में धन्यवाद ज्ञापन पंकज कश्यप द्वारा किया गया. वहीं कार्यक्रम में मंच संचालन की भूमिका अनिल कुमार सिंह ने निभाई.