करंट लगने से गई बच्चे की जान, मचा कोह’राम

करंट लगने से गई बच्चे की जान, मचा कोह’राम

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत खजुरी गांव में करंट लगने से एक बच्चे की मौत हो गई. मृत बच्चा जिले के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत खजुरी गांव निवासी निरंजन कुमार सिंह का सात वर्षीय पुत्र बाबू कुमार बताया गया है. हालांकि अचेत अवस्था में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वही मशरक थाना पुलिस में शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. इस मामले में मृत बच्चे के चाचा ने बताया कि वह घर पे सोया हुआ था. उसकी भाभी को छोड़कर सभी लोग खेत पर काम करने के लिए गये थे. उन्होंने बताया कि घर में बिजली का तार टूट कर उसके पैर पर गिर पड़ा और करंट लगने से वह अचेत हो गया. उसे स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसकी मौत हो चुकी है.

जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. वे लोग पोस्टमार्टम कराने के लिए छपरा सदर अस्पताल पहुंचे हैं.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़