“एनकाउंटर के लिए तुम्हें ढूंढ रही है पुलिस” कहकर वर्दी वाले लुटेरों ने पुलिस लिखे बोलेरो से दिया डेढ़ किलो गोल्ड एवं ₹5 लाख नकद लूट की घटना को अंजाम

“एनकाउंटर के लिए तुम्हें ढूंढ रही है पुलिस” कहकर वर्दी वाले लुटेरों ने पुलिस लिखे बोलेरो से दिया डेढ़ किलो गोल्ड एवं ₹5 लाख नकद लूट की घटना को अंजाम

 

CHHAPRA DESK – छपरा शहर में बीती रात डेढ़ किलो गोल्ड GOLD आभूषण एवं 5 लाख नकद लूट की घटना को पुलिस की वर्दी में है मौजूद अपराधियों के द्वारा अंजाम दिया गया है. पीड़ित बरेली के आभूषण व्यवसायी अभिलाष वर्मा ने बताया कि मंडल कारा के समीप पुलिस की एक बोलेरो खड़ी थी उनका टू तो जैसे ही वहां पहुंचा बोलेरो से चार पुलिस की वर्दी में तथा एक सिविल ड्रेस में 5 लोग उतरे और आते के साथ ही उसे पकड़ते हुए बोला कि पुलिस तुम्हें काफी समय से ढूंढ रही है. “तुम्हारा एनकाउंटर करना है”!

इतना सुनते ही वह सकते में आ गया और उन लोगों ने उसे खींचकर बोलेरो में बैठा लिया और बोला कि चलो, तुम्हें डीआईजी DIG के समक्ष प्रस्तुत करना है. जिसके बाद उन लोगों ने उसके मुंह को बांधते हुए हाथ को पीछे बांध दिया और उसका सिर बोलेरो के अंदर नीचे दबाए रखा. और लोगों ने उसका रुपए और आभूषण से भरा बैग छीन लिया जिसके बाद उसे छपरा-आरा पुल के समीप उतारकर हुए फरार हो गये. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा भगवान बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसके बाद वह सारण एसपी कार्यालय जाकर लूटे गये सामान की बरामदगी की गुहार लगाई जाएगी.

Loading

66
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़