शराब ले जा रहे लग्जरी कार का पीछा कर उत्पाद विभाग की टीम ने अपनी वाहन से कार में मारी टक्कर ; कार क्षतिग्रस्त होने पर भाग रहे हैं कारोबारी को दबोचा ; कार से 22 कार्टन विदेशी शराब बरामद

शराब ले जा रहे लग्जरी कार का पीछा कर उत्पाद विभाग की टीम ने अपनी वाहन से कार में मारी टक्कर ; कार क्षतिग्रस्त होने पर भाग रहे हैं कारोबारी को दबोचा ; कार से 22 कार्टन विदेशी शराब बरामद

CHHAPRA DESK – सारण उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत बनसोही चेक पोस्ट पर वाहन जांच अभियान चलाया. तभी उन्हें एक लग्जरी ब्रेजा कार आती हुई दिखाई दी. उत्पाद विभाग द्वारा कार को रोके जाने का प्रयास करने के बाद कार तेज गति से भाग निकली. जिसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने कार का पीछा करते हुए जिले के खैरा थाना अंतर्गत गढी चौक के समीप लग्जरी कार में जोरदार टक्कर मारी.

जिसके बाद कार झतिग्रस्त हो गई और कारोबारी कार से निकलकर भागने लगा. जिसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने उसे दबोच लिया और लग्जरी कार की तलाशी ली तो लग्जरी कार में 22 कार्टन विदेशी शराब पाया गया. जिसके बाद कारोबारी को गिरफ्तार करते हुए शराब सहित कार को जब्त कर लिया गया. इस बात की जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि ब्रेजा कार से 22 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया है.

 

गिरफ्तार कारोबारी सिवान जिला अंतर्गत सगरा गांव निवासी दिनेश सिंह बताया गया है, जोकि उत्तर प्रदेश से शराब लेकर डिलीवरी करने के लिए मुजफ्फरपुर जा रहा था. तभी गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने शराब लेकर जा रही लग्जरी कार में टक्कर मारकर उसे पकड़ लिया.

Loading

21
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़