इंस्टा पर हुआ प्यार ; लिव-इन रिलेशनशिप के बाद पेट में बच्चा छोड़ भागा प्रेमी

इंस्टा पर हुआ प्यार ; लिव-इन रिलेशनशिप के बाद पेट में बच्चा छोड़ भागा प्रेमी

SAMASTIPUR DESK – सोशल मीडिया के दौर में जुर्म की नई-नई कहानियां सामने आती रहती हैं. ताजा मामला समस्तीपुर जिले के एक युवक का है, जिसे इंस्टाग्राम के जरिए असम की एक लड़की से प्यार हो गया. दोनों के बीच लिव-इन रिलेशनशिप की शुरुआत हुई और दोनों ने एक-दूसरे से शादी का वादा भी किया. लेकिन, जब लड़की गर्भवती हो गई, तो युवक उसे अपने घर ले जाने के बहाने समस्तीपुर स्टेशन पर छोड़कर भाग गया.इसके बाद वह लापता हो गया. इस प्रेम कहानी ने लोगों का ध्यान खींचा है.असम की लड़की ने कल्याणपुर थाना क्षेत्र के लदौरा गांव के युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

लड़की ने विश्वासघात और परित्याग का आरोप लगाया है, जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इस कांड का मुख्य आरोपी लदौरा का मो शहादत का पुत्र मो मज्जो शहादत है. असम की रहने वाली लड़की के मुताबिक, वह शहादत से इंस्टाग्राम के जरिए जुड़ी थी और दोनों के बीच बातचीत प्यार में बदल गई. आखिरकार, युवक उसे दिल्ली ले आया, जहां दोनों साथ रहने लगे. करीब दो साल बाद जब लड़की को पता चला कि वह गर्भवती है, तो शहादत ने उसे समस्तीपुर में एक शादी समारोह में लाने की योजना बनाई. लेकिन वह उसे रेलवे स्टेशन पर छोड़कर गायब हो गया.

क्या कहती हैं महिला थानाध्यक्ष

इस मामले में समस्तीपुर जिले की महिला थाना अध्यक्ष पुतुल कुमारी ने बताया कि असम की एक लड़की ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है और आरोपों की जांच चल रही है. उन्होंने बताया कि घटना में उक्त व्यक्ति शामिल है. मामले की जांच चल रही है और प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. जल्द ही संदिग्ध को पकड़ लिया जाएगा और उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

Loading

48
E-paper चटपटी खबरें ब्रेकिंग न्यूज़