CHHAPRA DESK – सारण जिले के रसूलपुर थाना अंतर्गत चनचौरा गांव में एक किशोरी का शव फंदे से लटकता हुआ पाया गया. शव को देखते ही घर वालों में कोहराम मच गया. मृत किशोरी की पहचान सारण जिले के रसूलपुर थाना अंतर्गत चनचौरा गांव निवासी स्वर्गीय नाजिर खां की 17 वर्षीय पुत्री नाजिया खातून बताई गई है. उसका सॉन्ग घर के कमरे में चौकी के ऊपर पंखे से लटकते हुए पाया गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा,
जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया. वही इस मामले में पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. अब सब की निगाहें पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी है जिससे उसकी मौत के कारणों का खुलासा होगा कि मामला आत्महत्या का है या हत्या का.