CHHAPRA DESK – सारण जिले के तरैया थाना अंतर्गत लौवा गांव में एक महिला का शव उसके घर के कमरे में फंदे से लटकते हुए पाया गया. इसकी जानकारी परिवार वालों को तब लगी जब सुबह में सब लोग उठे और उसके कमरे में देखा तो वह दुपट्टे के सहारे फंदे पर लटकी हुई थी. जिसके बाद उसे फंदे से उतारा गया तो पाया गया कि उसकी मृत्यु हो चुकी है. मृत महिला जिले के तरैया थाना क्षेत्र के लौवा गांव निवासी मोहम्मद शमीम की 19 वर्षीय पत्नी अनीशा खातून बताई गई है. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीती रात पारिवारिक कलह को लेकर उसके द्वारा अपने घर के कमरे में दुपट्टे के सहारे फंदा लगाकर खुदकुशी कर लिया गया.
सुबह उठने पर इस घटना की जानकारी घर वालों को हुई. जिसके बाद इस घटना की जानकारी फोन पर उसके मायके वालों को दिया गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची तरैया थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. इस मामले में मृतका के मायके वालों के द्वारा संदेह व्यक्त किया गया है लेकिन समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई जा सकी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.