
CHHAPRA DESK – सारण जिले के नया गांव थाना अंतर्गत महमुदचक गांव में बीती रात्रि एक महिला का शव उसके ससुराल से बरामद किया गया. मौत का कारण फांसी लगना बताया जा रहा है. वहीं इस घटना की सूचना के बाद मृत महिला के मायके वाले दिघवारा थाना क्षेत्र से उसके ससुराल पहुंचे और उनकी शिकायत के बाद नयागांव थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. जिसके बाद पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां देर रात्रि तक शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया.

मृत महिला जिले के नया गांव थाना अंतर्गत महमुदचक गांव निवासी संजीत कुमार मांझी की 20 वर्षीय पत्नी शिल्पा कुमारी उर्फ गुंजा बताई गई है. इस संबंध में मृतका के मायके वालों का आरोप है कि उनके द्वारा शक्ति अनुसार दान-दहेज देकर गुंजा की शादी नयागांव थाना क्षेत्र के महमुदचक निवासी संजीत कुमार मांझी के साथ की गई थी. शादी के बाद वे लोग दहेज में अधिक रकम की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करते थे और उसी को लेकर उनके द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है. वही इस मामले में पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया जारी थी.

![]()

