HAJIPUR DESK – साइबर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कॉल सेंटर के माध्यम से इंटरनेशनल कॉल कर अमेरिकी नागरिक को ऑनलाइन सर्विस देने के नाम पर फ्रॉड करने वाले कोलकाता के पांच आरोपी को जंदाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक घर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किया गए व्यक्ति के पास से पुलिस ने पांच लैपटॉप, 10 पीस मोबाइल 16 पीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, राउटर हेडफोन माउस अन्य सामान बरामद किया है. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी कोलकाता के रहने वाला बताये गये हैं. एसपी ललित मोहन शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार किये गये साइबर अपराधी कॉल सेंटर के माध्यम से अमेरिकी नागरिक को वाइप इंटरनेशनल कॉल करके रिमोट एक्सेस सॉफ्टवेयर बेचता था. अमेरिकी नागरिक किस सॉफ्टवेयर खरीदने पर उसका पूरा सिस्टम को अपने कब्जे में कर, उसके बाद वह डाटा अपने मुख्य सरगना बिरजू सिंह को भेज देता था. उसके बाद बिरजू सिंह ऑनलाइन ठगी करता था.
कई अमेरिकी नागरिक के मोबाइल नंबर, अकाउंट नंबर, यूपीआई बरामद कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी को बिरजू सिंह नौकरी देने के नाम पर लाकर अपने घर में रखता था. सभी को 1 महीने का राशन एवं जरूरत के सभी सामान उपलब्ध करवा कर उक्त काम करता था. सभी आरोपी को महीने में मोटी रकम एवं बोनस भी बिरजू सिंह देता था. बीते छह महीने से यह कॉल सेंटर संचालित किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि बिरजू सिंह फिलहाल सिलीगुड़ी में है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. एसपी ने बताया कि बीते रविवार को साईबर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि जंदाहा थानांतर्गत ग्राम लक्ष्मणपुर कद्दु टांड में चुल्हाई सिंह अपने मकान में पुत्र बिरजू सिंह के द्वारा अपने साथियों के साथ साइबर फ्रॉड करने का काम करते हैं.
इनके पास से भारी मात्रा में लैपटॉप, मोबाइल फोन एवं साइबर फ्रॉड करने के अन्य सामान को बरामद किया जा सकता है. प्राप्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु साइबर थाना, हाजीपुर एवं थानाध्यक्ष जंदाहा द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल ग्राम लक्ष्मणपुर कददुटांड स्थित बिरजू सिंह के घर छापेमारी की गई. छापेमारी के क्रम पांच साइबर फ्रॉड डानियाल अख्तर, सैयद मोहम्मद शादाब अली, शेख आजीम, नूर आलम, मोहम्मद एहतशाम के पास से पांच लैपटॉप, 10 मोबाइल फोन, 16 डेबिट कार्ड, छह क्रेडिट कार्ड, दो राउटर पांच हेडफोन, पांच आधार कार्ड, दो माउस, दो वोटर कार्ड एवं साइबर फ्रॉड संबंधित अन्य सामान बरामद किया गया एवं सरगना के मुख्य अभियुक्त बिरजू सिंह फरार पाए गए.
ऐसे करते थे साइबर ठगी
गिरफ्तार सभी साइबर अपराधियों से जब कड़ाई के पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि ये लोग अमेरिका के नागरिकों के साथ फर्जी सर्विस देने के नाम पर साइबर ठगी का काम करते थे. बिरजू सिंह, पिता चुल्हाई सिंह, ग्राम लक्ष्मणपुर कद्दुटॉड थाना जन्दाहा के साथ मिलकर अमेरिका के बुजुर्ग लोगों का डाटा गूगल समेत अन्य प्लेटफॉर्म एवं डार्क बेब के जरिये प्राप्त करते थे, इसके बाद चिह्नित अमेरिकी नागरिकों के कम्प्यूटर में ई-मेल के माध्यम से वायरस या बग भेजा जाता था. जिसके बाद बिरजू द्वारा ई-मेल के माध्यम से उनके लैपटॉप में आई समस्या को दूर करने के लिए फर्जी हेल्प लाइन नंबर दिया जाता था.
जिसमें अमेरिकी नागरिक विरटूल नम्बर कॉल कर मदद मांगते थे और इस कॉल को ये सभी लोग अपने लैपटॉप पर इंस्टाल माइक्रो सीप एप के माध्यम से रिसीव करते थे. उसके बाद सर्विस के नाम पर इनके द्वारा अवीसून एप के माध्यम से रिमोट एक्सेस लेकर सर्विस के नाम पर उसके खाते से राशि निकाल कर खाता खाली कर दिया जाता था. इस संदर्भ में साईबर थाना हाजीपुर कांड संख्या 25/25 आईटी एक्ट दर्ज कर गिरफ्तार सभी आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. सरगना के मुख्य आरोपी बिरजू सिंह की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सदर एसडीपीओ वन सुबोध कुमार, साइबर थानाध्यक्ष चांदनी सुमन सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.