फर्जी IPS अधिकारी गिरफ्तार ; सोशल मीडिया से बढ़ाता था कनेक्शन

फर्जी IPS अधिकारी गिरफ्तार ; सोशल मीडिया से बढ़ाता था कनेक्शन

PATNA DESK – बिहार की राजधानी पटना में फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने के आरोपी युवक को पुलिस ने बीते दिन गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान फुलवारीशरीफ निवासी असलम अहमद के रूप में हुई है. पुलिस से जुड़े आधिकारिक सूत्र ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की रात छापेमारी कर आरोपी को पकड़ा गया, जो पकड़े जाने के वक्त वर्दी में था. पटना पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी का फर्जी पहचान पत्र, ईमेल आईडी के प्रिंटआउट, मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद किए गए हैं. जांच में यह भी सामने आया है कि वह सोशल मीडिया पर भी अपनी पहचान एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के रूप में करता था और लोगों को भ्रमित कर उनसे पैसे ऐंठता था.

Add

ट्रांसफर-पोस्टिंग के नाम पर ठगी

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने कई लोगों से नौकरी दिलाने, स्थानांतरण कराने और मामलों में मदद करने के नाम पर ठगी की है. प्रारंभिक पूछताछ में उसने कुछ लोगों से लाखों रुपये वसूलने की बात स्वीकार की है. पुलिस का कहना है कि आरोपी लंबे समय से इस फर्जीवाड़े में लिप्त था और उसने अपनी विश्वसनीयता बढ़ाने के लिए वर्दी पहनकर तस्वीरें भी खिंचवाई थीं. फिलहाल उसके नेटवर्क और उससे जुड़े अन्य लोगों की भी जांच की जा रही है. आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की कई गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अब ठगी के शिकार लोगों की पहचान कर पूरे मामले का खुलासा करने में जुटी है.

Loading

81
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़