CHHAPRA DESK – सारण जिले के मशरक नगर पंचायत अंतर्गत मलमलिया मेन रोड स्थित एक मकान से थाना पुलिस ने मनरेगा कर्मी का शव छत में लगे कुण्डी से लटका हुआ बरामद किया. शव की पहचान सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव निवासी कमलेश सिंह का 35 वर्षीय पुत्र निरज कुमार के रूप में हुई है. जो कि बनियापुर प्रखंड में मनरेगा विभाग में पीआरएस के पद पर पदस्थापित था.
इस मामले में मशरक थानाध्यक्ष धनंजय राय ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की मशरक थाना क्षेत्र के पचखंडा गांव के महेश सिंह का मशरक मलमलिया रोड स्थित किराये के मकान पर रहता था. वहां कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दिया कि एक रूम जो अंदर से बंद है, दिन में बंद हुआ है जो देर रात तक नही खुला है. चिल्लाने के बाद भी कोई आवाज नही आ रहा है. इस सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस पहुंची तथा बहुत आवाज देने के बाद भी जब अंदर से कोई आवाज नही आया तब पड़ोसी के समक्ष दरवाजा तोड़ा गया.
तब छत में लगे कुण्डी से लटके निरज कुमार का शव बरामद किया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. वही पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के परिवार वालों ने इस मामले में हत्या का अंदेशा जताया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है.