CHHAPRA DESK – बिहार के छपरा से शिक्षा विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आ रही है, जहां कल से होने वाले इंटरमीडिएट (11th) परीक्षा का प्रश्न पत्र खुले मैदान में फेंका हुआ पाया गया. इस वीडियो में प्रश्न पत्र का बंडल खोज रहे जिन महानुभावों को आप देख रहे हैं वह कोई कर्मचारी नहीं बल्कि सारण जिले के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और शिक्षक हैं. जो कि, कई घंटे से अपना प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका ढूंढने के लिए मशक्कत करते नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो में शिक्षा विभाग के कारनामे की उड़ रही धज्जियों की जानकारी सीधे प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों से करवाएंगे. शिक्षा विभाग में एक तरफ जहां सुधार की डंका बज रहीं हैं. वहीं, दूसरी तरफ लापरवाही की तस्वीरें हकीकत बयान कर रहीं हैं. यह तस्वीर जिला स्कूल में स्थापित शिक्षा विभाग कार्यालय परिसर की है. जहां से देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र पढ़े थे. वहां कल से सभी इंटरमीडिएट स्कूल में 11 वीं कक्षा की परीक्षा शुरू होने वाली है. प्रश्न पत्र को खुले मैदान व भवन की छत पर बिखेर कर रखा गया है,
जहां से सभी स्कूल के शिक्षक व हेडमास्टर प्रश्न पत्रों को ढूढ़ कर ले जा रहे है. शिक्षकों के अनुसार कई स्कूल के प्रश्न पत्र के बंडल ही गायब मिले. मौके पर मौजूद शिक्षकों ने कहा ये घोर लापरवाही है. इसमे सुधार जरूरी है. इस बाबत शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि ऐसा क्यों हुआ है देखते है. वैसे विभाग के कार्यालय में भी ताला बंद था जिसके अंदर उत्तर पुस्तिका भी भी जैसे के तैसे पड़े हुए हैं. ऐसी स्थिति में शिक्षा विभाग की कलई खुलती नजर आ रही है. कई शिक्षकों ने यहां तक कह दिया कि शिक्षा में सुधार के लिए के के पाठक ही उपयुक्त है.