
CHHAPRA DESK – सारण जिले के नगर थानान्तर्गत लूट कांड का उद्धेदन कर पुलिस ने लूटी गई बाइक के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी शहर के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ा तेलपा मोहल्ला निवासी विनोद कुमार राय बताया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि बीते दिनों शहर के नगर थाना अंतर्गत तेलपा मोहल्ला स्थित ओवरब्रिज के समीप 01 मोटरसाइकिल पर सवार 3 अज्ञात अपराधियों द्वारा हथियार का भय दिखाकर एक फाइनेंस कर्मी से लूटपाट किया गया था.

उस मामले में बेगूसराय जिला के तेघरा थाना अंतर्गत खिमिर सराय गांव निवासी रामाधार यादव के पुत्र र्हीरालाल कुमार के द्वारा इस घटना की प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी. जिसमें उसके द्वारा बताया गया था कि वह कलेक्शन का रुपया लेकर जा रहा था तभी तेलपा स्थित ओवरब्रिज के समीप एक बाइक सवार 3 अपराधियों ने उसे रोककर 01 मोटरसाइकिल, कलेक्शन का कुल- 85526 रुपया, 01 मोबाईल, 01 टैब एवं 01 वायोमेट्रिक मशीन लूट की घटना को कारित किया गया था. इस सम्बन्ध में नगर थाना काण्ड संख्या-378/24 भा०द० वि० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया.

अनुसन्धान के क्रम में नगर थाना पुलिस दल द्वारा घटना में संलिप्त 01 अपराधी को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा घटना में अपनीय संलिप्तता स्वीकार की है एवं इनके निशानदेही पर लूट की गई उक्त मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है. वहीं घटना में संलिप्त अन्य अपराधियो की गिरफ़्तारी हेतु छापामारी की जा रही है. छापामारी टीम में पु०अ०नि० अशोक कुमार, पु०अ०नि० यशवंत कुमार सिंह, प्र० पु०अ०नि० शशि कुमार, स०अ०नि० संतोष कुमार, नगर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल रहे.

![]()

