CHHAPRA DESK – सारण जिले के रिविललगंज थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां फिर दहेज की वेदी पर एक नवविवाहिता को चढ़ा दिया गया है. इस घटना की जानकारी जैसे ही उसके मायके वालों की लगी रोना-पीटना लग गया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. देर रात होने के कारण शव का पोस्टमार्टम अगले दिन कराए जाने को लेकर सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है. मृत महिला की पहचान जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव निवासी गिरधारी महतो की 21 वर्षीय पत्नी मुस्कान कुमारी के रूप में की गई है. जो कि भेल्दी थाना क्षेत्र के डीहपर गांव निवासी स्वर्गीय राजू महतो की पुत्री थी. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.
29 फरवरी 24 को हुई थी शादी
इस संबंध में मृत महिला के परिवार वालों ने बताया कि उनके द्वारा औकात के अनुसार दान-दहेज देकर मुस्कान की शादी रिविलगंज थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव निवासी गिरधारी महतो के साथ की गई थी, लेकिन शादी के बाद दान-दहेज के लिए वे लोग उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. जिसको लेकर आज फंदा लगाकर उसकी हत्या कर दी गई है. वहीं घटना के बाद परिवार सहित उसके मायके में मातम पसरा हुआ है. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी की प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण इस मामले में विस्तृत जानकारी हासिल नहीं हो सकी है.