CHHAPRA DESK – सारण जिले में झोला छाप चिकित्सकों की बाढ सी आ गई है और आए दिन कहीं ना कहीं उनकी लापरवाही के कारण लोगों की जान ली जा रही है. ‘नीम हकीम खतरे जान’ वाली कहावत उनके ऊपर अक्षरशः चरितार्थ हो रही है. हद तो यह है कि छोटे-मोटे ऑपरेशन के साथ उनके द्वारा बड़े ऑपरेशन भी कर दिए जा रहे हैं. जबकि उनके पास कोई डिग्री नहीं होती है. ऐसा ही एक मामला फिर सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र से सामने आया है.जहां झोला छाप चिकित्सा के द्वारा ऑपरेशन किए जाने के बाद जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई. घटना जिले के मढौरा थाना क्षेत्र स्थित मां अंबे अस्पताल की है, जहां कथित तौर पर डॉ अनुज कुमार के द्वारा उस नर्सिंग होम का संचालन किया जाता था.
मृत महिला जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के धर्मपुर जाफर गांव निवासी मनोज कुमार राम की 26 वर्षीय पत्नी रेणु देवी बताई गई है. वह गर्भवती थी और अपने मायके मढोरा थाना क्षेत्र स्थित छोटा नौतन गांव गई थी. जहां, उसके पिता सुरेंद्र राम के द्वारा प्रसव पीड़ा के बाद उसे मढौरा स्थित मां अंबे अस्पताल में भर्ती कराया था. बीते दिन भर्ती किए जाने के बाद उक्त कथित चिकित्सक के द्वारा शीघ्र ऑपरेशन किए जाने की बात कह कर पैसे भी वसूल लिए गए और ऑपरेशन के बाद उसके द्वारा बताया गया कि बच्चे की मौत हो चुकी है. जबकि जच्चा ठीक है. जिसके बाद परिवार वाले बच्चों को लेकर दाह-संस्कार के लिए चले गए. इतनी देर में कथित चिकित्सक के द्वारा उस महिला को भी एंबुलेंस में लादकर छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जब इस घटना की सूचना परिवार वालों को मिली तो वे भागे-भागे छपरा सदर अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि वह महिला पहले ही मर चुकी है. इस घटना के बाद परिवार वाले शव लेकर सीधे उक्त नर्सिंग होम पहुंचे.
मां अंबे अस्पताल का बोर्ड व पोस्टर उखाड़ कर भागे अस्पताल कर्मी
मां अंबे अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान बच्चे की मौत के बाद, जहां परिवार वाले बच्चे के दाह-संस्कार में लगे थे. वही नर्सिंग होम संचालक उस महिला को एंबुलेंस में लादकर रेफर किए जाने के बाद अस्पताल का बोर्ड व पोस्टर उखाड़ कर नर्सिंग होम में ताला बंद कर फरार हो गया. जब पीड़ित परिवार वापस उक्त नर्सिंग होम पर पहुंचे तो पता चला कि नर्सिंग होम के सभी कर्मचारी ताला बंद कर फरार हो चुके हैं और बैनर पोस्टर भी उखाड़ लिया गया है. जिसके बाद उन लोगों के द्वारा इस घटना की सूचना के बाद थाना पुलिस ने मां अंबे अस्पताल एवं उसके संचालक कथित डॉक्टर अनुज पर प्राथमिकी दर्ज कर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. जहां, शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.