CHHAPRA DESK – सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र में बीती रात्रि बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग किया. उस मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर दो बाइक और मोबाइल जब्त किया है. घटना जिले के एकमा थाना क्षेत्र के रामपुर बिंदालाल के टोला गांव का है. ग्रामीणों ने पीछा कर दो बाइक सवार चारों बदमाशों को परसागढ़ उदासी बाबा के पोखरा के समीप से पकड़ा है. जिसके बाद उन्हें पुलिस के हवाले किया गया है.गिरफ्तार बदमाश जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के करही गांव निवासी अनमोल कुमार शर्मा,
नगडीहा गांव निवासी अंकज कुमार एवं दाउदपुर थाना क्षेत्र के नसीरा गांव निवासी आदित्य कुमार सिंह व चमरहिया गांव निवास ऋतिक कुमार ओझा बताये गये हैं.घटना के संबंध में बताया जाता है कि चारों बदमाश एकमा थाना अंतर्गत रामपुर बिंदालाल गांव के सभी बाइक से पहुंचे थे जहां उनके द्वारा फैलाने के लिए फायरिंग की गई और ग्रामीणों के द्वारा उनका पीछा किया गया. पीछा करने के दौरान दोनों बाइक सवार चारों बदमाशों को परसागढ़ उदासी बाबा के पोखरा के समीप से पकड़ा गया.
जिसके बाद पिटाई के बाद उन्हें पुलिस को सौंपा गया है.वही इस मामले में एकमा थाना अध्यक्ष ने फायरिंग की घटना से इनकार करते हुए बताया कि बाइक के साइलेंसर का आवाज सुनकर ग्रामीणों ने फायरिंग की बात कही है. जबकि ग्रामीणों का कहना है की घटना स्थल से दो खोखा भी बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है. एकमा थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार चालू बदमाशों को जेल भेजा जाएगा.