फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार

फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार

SIWAN DESK –  सिवान जिला के जीबी नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करने वाले एक युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गोहपुर निवासी प्रिंस कुमार सिंह अपने गांव में देशी कट्टा लेकर घूम रहा है एवं फायरिंग कर लोगों को डरा-धमका रहा है. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जीबी नगर थाना पुलिस टीम द्वारा ग्राम गोहपुर स्थित अभियुक्त के घर छापामारी किया गया. छापामारी के क्रम में अभियुक्त के घर से 01 देसी क‌ट्टा, 02 गोली एवं 04 खोखा बरामद किया गया.

Add

इसी क्रम में पुनः सूचना मिली कि अभियुक्त मोटरसाइकिल से सिवान रेलवे स्टेशन पहुंचकर फरार होने की फिराक में है. सूचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम द्वारा सिवान रेलवे स्टेशन पर छापामारी कर अभियुक्त प्रिंस कुमार सिंह को मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. इस संबंध में जीबी नगर थाना में अभियुक्त के विरूद्ध धारा-25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट के तहत कांड दर्ज कर अग्रेतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़