CHHAPRA DESK – सारण जिला के गड़खा थाना क्षेत्र अंतर्गत बीबीपुर गांव स्थित फ्लिप आर्ट के कार्यालय से चार नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर करीब ₹3.88 लाख रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची गड़खा थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. इस संबंध में दरभंगा जिला के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के तारालाही निवासी राम इकबाल यादव के पुत्र इन्द्रमणि कुमार ने गड़खा थाने में लूट की प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. जिसमें उसके द्वारा बताया गया है कि वह फ्लिप आर्ट लॉजिस्टिक में टी एल के पद पर कार्यरत है. वे सभी गड़खा बीबीपुर कम्पनी के स्टोर रूम पर बीती रात्रि 8:30 बजे कार्य कर रहे थे.
तभी अचानक दो मोटरसाइकिल पर सवार चार नकाबपोश अपराध कर्मी अपने-अपने हाथ में देसी पिस्तौल से लैस होकर पहुंचे और स्टोर रूम के गेट पर तैनात गार्ड को पिस्तौल का भय दिखाकर उसके साथ मारपीट कर गार्ड को स्टोर रूम के अंदर लेकर आ गए. जिसके बाद स्टोर रूम में काम कर रहे सभी कर्मियों को पिस्तौल का भय दिखाते हुए मारपीट के बाद सभी को स्टोर रूम के एक कोने में इकट्ठा कर बैठा दिया और सभी का छीन लिया. जिसके बाद कैश काउंटर के कर्मी प्रकाश कुमार को एक अपराधी कैश काउंटर पर ले जाकर चाबी से लॉकर खुलवाया और उसमें रखे कैश करीब ₹3 लाख 88 हजार रुपए नकद निकाल लिया.
वहीं सभी कर्मचारियों को भुगतान किया गया सैलरी का भी रुपया उनसे छीन लिया और पिस्तौल का भय दिखाते हुए स्टोर रूम के बाहर निकल बाइक पर बैठकर फरार हो गए. जाते-जाते सभी कर्मचारियों का मोबाइल भी गेट के बाहर फेंक दिए. इस घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष ईशा गुप्ता दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल कर करवाई में जुट गई. उन्होंने कहा कि अपराधियों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
क्या कहते हैं एसपी
इस मामले में पूछे जाने पर सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस जांच पड़ताल में लगी हुई है. इस मामले में कांड संख्या 628/24 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. वही इस घटना को लेकर एस आई टी का गठन किया गया है. जांच जारी है.