फ्लिपकार्ट कर्मी से हथियार के बल पर नकद व मोबाइल की लूट

फ्लिपकार्ट कर्मी से हथियार के बल पर नकद व मोबाइल की लूट

CHHAPRA DESK – सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र में बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने फ्लिपकार्ट कंपनी के कर्मी से नकद ₹13000 एवं मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया है. जाते-जाते अपराधी बाइक की चाबी भी छीनकर लेते गए, ताकि उनका पीछा नहीं किया जा सके. घटना रिविलगंज थाना क्षेत्र के औली गाछी के सामने ओवर ब्रिज पर हुई है. बताया जा रहा है कि एक मोटर साइकिल पर सवार तीन हथियारबंद अज्ञात अपराध कर्मियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार फ्लिपकार्ट डिलेवरी कर्मी शैलैश पासवान रिविलगंज थाना क्षेत्र में पार्सल डिलेवरी कर अपने मोटर साइकिल से छपरा वापस लौट रहा था. तभी रास्ते में अचानक ओवर ब्रिज के पास मोटर साइकिल सवार तीन अज्ञात अपराध कर्मियों द्वारा घेर कर हथियार के बल पर नगद तेरह हज़ार रुपये, एक मोबाइल एवं मोटर साइकिल का चाबी लूट कर फरार हो गये. जब तक वह शोर मचाता तब तक अपराधी फरार हो चुके थे. जिसके बाद पीड़ित कर्मी रिविलगंज थाना पहुंचा, जहां उसके द्वारा अज्ञात अपराधियों के खिलाफ लूट की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वहीं प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़