PATNA DESK – बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पास होने के बाद जदयू बाद नीतीश सरकार ने ऑपरेशन इलाज शुरू कर दिया है. जैसा कि बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के बाद सूबे के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इशारों-इशारों में कहा था कि बागियों का जल्द ही इलाज किया जाएगा. अब ये साफ हो गया है कि NDA का बिहार में ऑपरेशन इलाज शुरू हो चुका है। पहले इसी कड़ी में कोतवाली थाने में JDU विधायक डॉ संजीव कुमार और तेजस्वी के करीबी संतोष राय पर जदयू के ही दो विधायकों के अपहरण के आरोप में FIR दर्ज कराई। ये FIR जदयू हरलाखी से विधायक सुधांशु शेखर ने दर्ज कराई. इसी बीच पटना पुलिस ने मोकामा में बड़ी कार्रवाई की है.
जदयू विधायक बीमा भारती के पति गिरफ्तार
जदयू विधायक बीमा भारती फ्लोर टेस्ट के दिन सदन में देर से पहुंची थीं. इसके बाद उन्होंने फ्लोर टेस्ट में हिस्सा तो लिया. लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि उनके बागी होने की कोशिश का राज पहले ही खुल गया था. इसके बाद बीमा भारती अपने पति अवधेश मंडल के साथ पूर्णिया के रुपौली वापस लौट रही थीं लेकिन बीच में ही मोकामा पुलिस ने उनके पति अवधेश मंडल को जो कि उनके साथ जा रहे थे गिरफ्तार कर लिया.
आरोप है कि अवधेश मंडल के गाड़ी में बगैर लाइसेंस के हथियार थे. वहीं अवधेश मंडल ने बताया कि फ्लोर टेस्ट के चलते ही उन्हें पकड़ा गया है. अवधेश मंडल के मुताबिक ‘हम आगे-आगे आ रहे थे और दो गाड़ी पीछे से थी. उसमें लाइसेंस (हथियार का) एक बेटी के नाम पर था और दो मैडम के नाम पर। जैसे ही पुल पार किए तो हम लोग को रोका गया और पुलिस ने गाड़ी में बैठा लिया. कुछ भी नहीं बताया. ये तो जांच का विषय है कि लाइसेंस सही है या गलत. लाइसेंस हमारे पास है. सही है लग रहा है कि फ्लोर टेस्ट के चलते ही पकड़ा.आर्म्स एक्ट लगा दिया ये गलत है.
पति की गिरफ्तारी के बाद भड़की विधायक बीमा भारती
उधर पति के साथ मौजूद विधायक बीमा भारती गिरफ्तारी के बाद भड़क उठीं.उन्होंने कहा कि ‘हमको जल्दी से मीटिंग में पकड़ना था, हम जाम में फंसे थे. उसमें क्या गुनाह कर दिया. कोई अवैध हथियार लेकर जा रहे थे क्या? क्यों पकड़ा गया अब सरकार बताए. दबाव दिलवा रही है सरकार. उसकी मर्जी है, कुछ भी कर सकती है. इतना मंत्री को फोन किए, एसपी को फोन किए, डीएसपी से बात हुआ, आईजी से बात हुई. ग्रामीण एसपी से बात हुई. इस तरह से दबाव बनाना कहां का न्याय है. नीचे सुनिए और क्या-क्या कहा बीमा भारती ने.
बीमा भारती पहले भी रही हैं नाराज
आपको बता दें कि बीमा भारती 2020 चुनाव के बाद से ही पार्टी से नाराज चल रही हैं. उनका नीतीश सरकार की विधायक और पूर्व मंत्री लेसी सिंह के साथ छत्तीस का आंकड़ा है. इससे पहले भी बीमा भारती लेसी सिंह के खिलाफ खुल कर मोर्चा खोल चुकी हैं. उस वक्त भी बीमा भारती आर या पार के मूड में थीं. माना जा रहा है कि राजद ने इसी नाराजगी का फायदा उठाने के लिए बीमा भारती को अपने खेमे में लेने की कोशिश की. लेकिन उससे पहले ही नीतीश को इस बात की भनक लग गई और रविवार की रात से ही बागियों का ऑपरेशन इलाज शुरू हो गया.