CHHAPRA DESK – छपरा शहर से गुजर रहे फोरलेन पर तीन ट्रकों की आपस में टक्कर के बाद तीनों ट्रक पलट गए और इस दुर्घटना में बिस्किट लदे डीसीएम चालक की मौत मौके पर हो गई. मृत चालक की पहचान सारण जिले के एकमा थानांतर्गत गंगवा टोला बदरजीवी गांव निवासी सकचन माझी के 30 वर्षीय पुत्र अशोक मांझी के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह हाजीपुर बिस्किट कंपनी से डीसीएम ट्रक पर बिस्किट लादकर माल डिलीवरी के लिए निकाला था. जहां, बीती रात्रि मुफस्सिल थाना अंतर्गत मेथवलिया गांव के समीप फोरलेन पर तीन ट्रकों आपस में टक्कर हो गई जिसमें दूसरे ट्रक पर जहां बालू लगा था.
वही इस दुर्घटना में डीसीएम चालक की मौत मौके पर हुई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गुरुवार को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है. इस घटना के संबंध में मृतक के पिता ने बताया कि उनका पुत्र हाजीपुर बिस्किट कंपनी से ट्रक पर बिस्किट लोड कर डिलीवरी देने के लिए जा रहा था, तभी मुफस्सिल थाना अंतर्गत मेथवलिया गांव के समीप सड़क पर तीन ट्रकों की आपस में टक्कर हुई, जिसमें उसके बेटे की मौत हुई है.