CHHAPRA DESK – छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत फोरलेन पर अनियंत्रित ट्रक व ट्रैक्टर की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में ट्रैक्टर चालक समेत दो लोग घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल ट्रैक्टर चालक को छपरा सदर अस्पताल से पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. घटना की जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना बीती देर रात्रि की है. ट्रैक्टर चालक की पहचान नगरा थाना क्षेत्र के कादीपुर बंगरा गांव निवासी दिनेश कुमार भगत के रूप में हुई है. वहीं, उसके साथ ट्रैक्टर पर सवार दीपू कुमार राय नामक युवक को भी मामूली चोटें आई हैं, जो उसी गांव का रहने वाला है. सूत्रों के अनुसार, ट्रैक्टर चालक मेहिया फोरलेन की ओर जा रहा था, तभी सामने से आ रही एक अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रैक्टर का इंजन दो हिस्सों में टूटकर सड़क पर बिखर गया. वहीं, चालक और उसका साथी झटके से सड़क पर दूर जा गिरे. वहीं इस हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर मौके से फरार हो गया। इधर, टक्कर की तेज आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार और स्थानीय लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जख्मी ट्रैक्टर चालक को सदर अस्पताल भेजा. जहां हालत गंभीर देख उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. फिलहाल घायल चालक का इलाज पटना पीएमसीएच में जारी है. पुलिस ट्रक को जब्त कर फरार ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है.