फोरलेन पर किए गए अतिक्रमण पर जिला प्रशासन का चला बुलडोजर ; सड़क व दोनों साइड को कराया गया अतिक्रमण मुक्त

फोरलेन पर किए गए अतिक्रमण पर जिला प्रशासन का चला बुलडोजर ; सड़क व दोनों साइड को कराया गया अतिक्रमण मुक्त

CHHAPRA DESK – छपरा-पटना मुख्य पथ फोरलेन के दोनों साइड किये गये अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन का बुलडोजर चला, जहां भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में फोरलेन के दोनों साइड बने झुग्गी-झोपड़ियों एवं चाय-नाश्ते की दुकानों को तोड़ा गया. जिसको लेकर अतिक्रमण कारियों में अफरा-तफरी मची रही. बता दें कि छपरा सदर प्रखण्ड स्थित मुसेपुर से लेकर खलपुरा गांव तक फोरलेन के दोनों साइड झोपड़, नाद व खूटा लगा मवेशी रख तथा गुमटी आदि बना अतिक्रमण किया गया था. वही डोरीगंज बाजार के समीप सड़क के किनारे फुटपाथ पर शेड लगाकर चाय नाश्ते की दुकान भी चलाई जा रही थी. जिसे स्थानीय प्रशासन द्वारा खाली कराया गया.

बता दें कि बीते दिनों तटीय इलाकों में बाढ़ का पानी भरने के बाद से मवेशी पलक फोरलेन के दोनों साइड ऊंचे स्थान पर मवेशी के साथ शरण लिए थे और तब से आज तक वे लोग वहां पर झोपड़ी और मवेशी रखकर कब्जा जमाए हुए थे. वही फोरलेन के किनारे डोरीगंज बाजार के समीप चाय नाश्ते की दुकान भी खोल दी गई थी. जिसके करण दुर्घटना की संभावना ही बनी रहती थी. जिसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा उन्हें फोरलेन के दोनों साइड को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन उनके द्वारा अनसुनी कर दी गई थी.

जिसको देखते हुए आज जिला प्रशासन के द्वारा बुलडोजर चला कर उस भूमि को अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया. सदर एसडीएम की उपस्थिति में फोरलेन के दोनों किनारे पर स्थानीय लोगों द्वारा किये गए अतिक्रमण को बुलडोजर से तोड़वाकर उस भूमि को खाली कराया गया. उक्त अवसर पर भारी संख्या मे पुलिस बल के साथ-साथ सदर बीडीओं बिनोद आनंद, सदर सीओ कुमारी आंचल, पुलिस कर्मी तथा बिजली विभाग के कर्मी सहित स्थानीय प्रशासन उपस्थित रहे.

 

Loading

78
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़