
CHHAPRA DESK – सारण जिला के मढ़ौरा थानांतर्गत मुख्य बाजार स्थित डबरा नदी पुल पर साइकिल से पहुंची एक युवती ने साइकिल खड़ी कर अचानक पुल से नदी में छलांग लगा दी. लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक युवती पानी की तेज धारा में बह गई. घटना को देख आस पास के लोग जमा हो गए. फिर दूर तक यवती की तलाश की गई, लेकिन युवती पानी में कही नही दिखी. सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन युवती को नही ढ़ूढ़ सकी. पुलिस ने युवती का पहचान पता करने का भी प्रयास किया लेकिन उसकी पहचान नही हो सकी.

शाम को युवती का पता लगाने के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. एसडीआरएफ की टीम ने डबरा नदी में युवती की तलाश का प्रयास किया, लेकिन देर शाम तक सफलता नही मिली. इधर युवती के नदी पुल पर आकर अचानक से छलांग लगाने को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया. लोग प्रेम प्रसंग से मामले को जोड़कर देख रहे थे. वही कई लोग परिवारिक विवाद को लेकर अवसाद में नदी पुल से छलांग लगाने की चर्चा कर रहे थे. वैसे समाचार प्रेषण तक ना तो युवती का कुछ अता पता चला और ना ही उसके विषय में कोई जानकारी प्राप्त हो सकी है. जिसके कारण अटकलों का बाजार गर्म है.

![]()

