CHHAPRA DESK – सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र निवासी एक महिला के साथ हुई गैंगरेप की घटना के बाद प्रशासन जांच पड़ताल में जुटा है. बुधवार को पटना से इलाज करा कर लौटी पीड़िता से मुलाकात कर सदर एसडीपीओ संतोष कुमार, थानाध्यक्ष सुभाष पासवान आदि ने आवश्यक जानकारी ली. उसके बाद आगे की कार्रवाई में जुटे हैं. वही स्थानीय थाना के पुलिस आरोपियों की पहचान एवं गिरफ्तारी के लिए लागतार प्रयास एवं दबिश बनायी हुई है.
पुलिस अब तक करीब आधा दर्जन लोगों को उठाकर पुछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है घटना से जुड़े हर बिन्दु पर गहनता से जांच पड़ताल किया जा रहा है. बहुत जल्द घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. विदित हो कि गत शनिवार को रिविलगंज थाना क्षेत्र अनतर्गत नगर पंचायत के वार्ड संख्या -01 की एक बतीस वर्षिय महिला का रिविलगंज थाना से करीब सौ मीटर दूर छपरा-मांझी मुख्य मार्ग से महिला की चेहरे पर बेहोशी का पावडर डालकर अज्ञात लोगों द्वारा अपहरण कर लिया गया था.
उसके बाद सिवान जिले के दरौंदा थाना अन्तर्गत हाथेपुर गांव के सरेह में ले जाकर सामुहिक दुष्कर्म किया गया था. सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों द्वारा पीड़ित महिला को इलाज के सदर अस्पताल छपरा पहुंचे, जहां स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों द्वारा महिला को पीएमसीएच रेफर कर दिया था. वहीं इलाज करा कर वापस लौटने के बाद पूछताछ करने के लिए मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी योगेन्द्र कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अलका कुमारी आदि ने भी पीड़ित परिवार से मिलकर जानकारी ली.