गैरमजरुआ जमीन पर कब्जा जमाने को ले दो पक्षों के बीच भिड़ंत में कई जख्मी ; आधा दर्जन लोग गिरफ्तार, कैंप कर रही पुलिस

गैरमजरुआ जमीन पर कब्जा जमाने को ले दो पक्षों के बीच भिड़ंत में कई जख्मी ; आधा दर्जन लोग गिरफ्तार, कैंप कर रही पुलिस

CHHAPRA DESK – सारण जिला के इसुआपूर थानान्तर्गत टेढ़ा गांव अवस्थित मंदिर के पास खाली पड़ी सरकारी जमीन में एक पक्ष के लोगों द्वारा अवैध रूप से स्थाई निर्माण का कार्य कराया जा रहा था, जिसका विरोध दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा किया जा रहा था. उसी बीच प्रथम पक्ष के लोगों द्वारा कुछ बाहरी लोगों को बुलाया गया और निर्माण का कार्य जारी रखने की जिद पर दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा प्रथम पक्ष के 01 व्यक्ति के साथ मारपीट किया गया. यह विवाद बढ़कर दोनों पक्षों के तरफ से मारपीट व रोड़ेबाजी की घटना में तब्दील हो गई.

देखते देखते माहौल बिगड़ने लगा और दोनों तरफ से जमकर पत्थर बाजी शुरू हो गई. इस सूचना के बाद इसुआपुर थाना अध्यक्ष सहित कई पुलिस अधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मौके से आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया. इस घटना की पुष्टि करते हुए सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि टेढ़ा गांव स्थित मंदिर के समीप की सरकारी जमीन पर कब्जा जमाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ. मारपीट व पत्थरबाजी की सूचना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन युवकों की हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है.

वहीं घटनास्थल पर अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, अंचल निरीक्षक, थाना अध्यक्ष सहित काफी संख्या में पुलिस बल को वहां तैनात किया गया है. फिलहाल वहां स्थिति सामान्य है. दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है. इस घटना में अचतक दोनों पक्षों से 06 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है. पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन गहराई से कर रही है. साथ ही इस मामले को लेकर हिंसा, उन्माद या अफवाह फैलाने वाले पर भी नजर बनाये हुए है और इसके दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़