गला दबाकर विवाहिता की हत्या के बाद शव को फंदे से लटकाया ; घर छोड़कर भागे ससुराल वाले

गला दबाकर विवाहिता की हत्या के बाद शव को फंदे से लटकाया ; घर छोड़कर भागे ससुराल वाले

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के मढौरा थाना अंतर्गत तेजपुरवा गांव में एक विवाहिता की गला दबाकर फंदे पर शव को लटकाने का मामला सामने आया है. वही इस घटना के बाद ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो चुके हैं. सूचना के बाद मृतका के मायके वाले वहां पहुंचे और उनकी शिकायत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृत महिला जिले के मढौरा थाना क्षेत्र के तेजपुरवा गांव निवासी नसीम आलम की 24 वर्षीय पत्नी नुसरत प्रवीण बताई गई है. इस घटना के संबंध में मृत महिला के मायके वाले छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत करीम चक मोहल्ला निवासी मोहम्मद मुन्ना और मोहम्मद फिरोज के द्वारा बताया गया कि ससुराल वालों के द्वारा दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाता था.

Add

उन लोगों के द्वारा नुसरत परवीन की गला दबाने के बाद रस्सी से फंदा लगाकर उसकी हत्या की गई है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी थी. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. फिलहाल सभी की निगाहें पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हुई हैं, क्योंकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही खुलासा होगा कि उसकी हत्या की गई है अथवा उसके द्वारा आत्महत्या किया गया है. वैसे पुलिस दोनों ही बिंदुओं पर मामले की तहकीकात कर रही है.

वहीं, इस मामले में एसएसपी ने बताया कि मढ़ौरा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम तेजपुरवा में एक महिला के द्वारा फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया गया है. उक्त सूचना पर मढ़ौरा थाना पुलिस टीम द्वारा ग्राम तेजपुरवा जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. मृतका का मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट तैयार कर शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, छपरा भेजा गया है. इस संबंध में मढ़ौरा पुलिस टीम द्वारा घटना से जुड़ी सभी बिन्दुओं की जांच हेतु अग्रेतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है.

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़