गला रेतकर एक युवक की निर्मम हत्या, हाथ भी काटा ; आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत जखुआ गांव से एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां बैखौफ अपराधियों ने एक युवक की गला रेतने के बाद हाथ काट कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी है. रेलवे लाइन के समीप शव होने की सूचना के बाद घर परिवार में कोहराम मच गया. वहीं आक्रोशित घर वालों ने मेथवलिया गांव के समीप छपरा-सिवान मुख्य मार्ग को जाम करते हुए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. सूचना के बाद रिविलगंज थाना अध्यक्ष, भगवान बाजार थाना अध्यक्ष सहित काफी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और काफी समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हुआ. जिसके पास शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. उस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक सड़क जाम रहा. वहीं सूचना के बाद सारण एसएसपी डॉक्टर कुमार आशीष भी घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. जिसके बाद डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया और मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड की टीम घटनास्थल का निरीक्षण कर रही है. मृत युवक जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के जखुआ गांव निवासी शंभू राय का 26 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार बताया गया है.

Add

पत्नी ने कहा फोन कर उसे घर से बुलाया गया था

इस संबंध में घटना के उपरांत सड़क जाम पर बैठी मृत युवक की पत्नी राधिका देवी ने बताया कि करीब 5 वर्ष पहले उसकी शादी हुई थी. जिसके बाद दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. उसके पति को बीती रात्रि कुछ लोगों के द्वारा फोन कर बुलाया गया था. जिसके बाद वह खाना खाकर घर से बाहर निकाला था और सुबह में रेलवे लाइन के समीप उसकी लाश मिली है. अब उसे न्याय चाहिए. उसके पति के हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर वहां हर संभव प्रयास करेगी.

30 नवंबर को बहन की शादी में आया था घर

बता दें कि रोहित गुजरात में वेल्डर का काम करता था. बीते 30 नवंबर को उसके बहन की शादी थी. जिसको लेकर वह शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर आया था और आज 10 दिसंबर को उसका गुजरात के लिए टिकट रिजर्व था लेकिन बीती देर रात्रि अपराधियों ने उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी. इस हत्या के बाद जहां पूरा परिवार सदमे में है वही दो मासूम बच्चे हैं भी रो रहे हैं.

Loading

81
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़