CHHAPRA DESK – सारण जिला के एकमा थानान्तर्गत कोहरगढ़ गांव स्थित चंवर में गला रेतकर हत्या के बाद फेंके गए महिला के शव की शिनाख्त कर ली गई है. मृत महिला की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के कोहरगढ़ गांव निवासी चंदन राम की 26 वर्षीय पत्नी नीतू देवी के रूप में की गई है. इस घटना की सूचना मिलते ही मृतका के मायके वालों में कोहराम मच गया. तब ज्ञात हुआ कि मामला दहेज हत्या का है और उसका पति और घर वाले फरार है. जिसके बाद पुलिस ने पहचान के बाद त्वरित कार्रवाई में मृत महिला के ससुर कामेश्वर राम को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे पूछताछ के बाद जेल भेजा जा रहा है.
पुत्री का शव लेने पोस्टमार्टम कक्ष पहुंचे उसके पिता मकेर थाना क्षेत्र के बाघाकोल निवासी जितेंद्र राम ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व वह अपनी बेटी की शादी दान दहेज के साथ एकमा थाना क्षेत्र के कोहरगढ़ गांव निवासी चंदन राम के साथ धूमधाम से किये थे. शादी के बाद उसके द्वारा दहेज के लिए मारपीट किया जा रहा था. जिसको लेकर गांव में समझौता भी हुआ था. उसके बाद उन लोगों के द्वारा पुत्री को विदा किया गया था. लेकिन दामाद ने ही उनकी पुत्री की गला रेत कर हत्या कर दिया और फरार हो गया है.
एसपी ने क्या कहा
इस मामले में सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि एकमा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि थानान्तर्गत कोहरगढ़ गांव के चंवर में एक अज्ञात महिला का शव पड़ा है. प्राप्त सूचना के सत्यापन हेतु घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत पाया गया कि एक शव उक्त स्थल के पास पड़ा हुआ है. अग्रेतर कार्रवाई के क्रम में उक्त शव का शिनाख्त नीतू कुमारी, पति- चंदन राम, साकिन कोहरगढ़, थाना एकमा, जिला- सारण के रूप में की गयी. मृतिका के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल, छपरा में कराया गया है.
एवं घटनास्थल की जांच FSL टीम द्वारा करायी गयी है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-02 द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया. इस संबंध में मृतिका के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर पति और सास ससुर, 03 नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध एकमा थाना कांड सं0-80/25 बी०एन०एस० दर्ज कर एक प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त उसके ससुर कामेश्वर राम को गिरफ्तार किया गया है. कांड में संलिप्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है.