CHHAPRA सारण जिले के गड़खा थाना अंतर्गत अख्तियारपुर गांव में घर से बुलाकर एक युवक की गला रेतकर हत्या किए जाने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दूसरे ही दिन दो अभियुक्तों को Ammaथाना अंतर्गत पटेढा़ गांव निवासी सलमान अंसारी एवं गड़खा थाना। अंतर्गत अख्तियारपुर गांव निवासी दुर्गा राय बताये गये हैं. उनकी गिरफ्तारी के बाद मामला खुला कि दोनों के द्वारा जुए के पैसे को लेकर विवाद में शकील अंसारी उर्फ सोनू की गला रेतकर हत्या की गई थी. बताते चलें कि बीते दिन गरखा थाना अंतर्गत अख्तियारपुर गांव निवासी अलीमुद्दीन अंसारी के 25 वर्षीय पुत्र शकील अंसारी
उर्फ सोनू की हत्या कर उसके शव को चंवर में फेंक दिया गया था. जिसको बाद नदी के समीप झाड़ी में उसका शव देखकर यह बात गांव में आग की तरह फैल गई. वहीं सूचना के बाद परिवार वाले रोते-पीटते वहां पहुंचे और उनकी सूचना के बाद गड़खा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया है.