CHHAPRA DESK – सारण जिले के नया गांव थाना क्षेत्र से एक सनसनी क्षेत्र खबर सामने आ रही है, जहां गला दबने से एक युवती की मृत्यु हो गई है. घटना बीती देर रात्रि की बतलाई गई है. अब सवाल यह उठ रहा है कि उसका गला किसने दबाया ? किसने हत्या की ? फिलहाल तो यह जांच का विषय है. लेकिन परिवार वालों में मातम है. वही परिवार वाले सोंच में पड़े हैं. इस घटना की सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया. हालांकि पोस्टमार्टम के दौरान इस मामले में परिवार वाले भी कुछ कहने से परहेज करते रहे. मृत युवती जिले के नया गांव थाना क्षेत्र निवासी त्रिपुरारी साह उर्फ पाजी साह की 20 वर्षीय पुत्री रानी कुमारी बताई गई है.
घर की छत पर मिला शव
मृत युवती का शव उसके घर के छत पर कमरे से बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि उसके गले पर काला जख्म का निशान बना हुआ है. बताया जा रहा है कि गला दबाने से उसकी मृत्यु हुई है. लेकिन सवाल उठ रहा है कि किसने और किन परिस्थितियों में उसका गला दबाया? जिसके कारण उसकी मौत हुई है. यह मामला हत्या से जुड़ा है. फिलहाल पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है. इस मामले में पूछे जाने पर नया गांव थाना अध्यक्ष ने बताया कि रानी की मौत गला दबाने से हुई है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. बयान दर्ज नहीं हो सका है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.