गलत सोहबत में नशे का आदि हो गया था ; परिवार वालों ने समझाया तो इमली के पेड़ से लटक कर दे दी जान

गलत सोहबत में नशे का आदि हो गया था ; परिवार वालों ने समझाया तो इमली के पेड़ से लटक कर दे दी जान

 

CHHAPRA DESK –   गलत सोहबत निश्चित तौर पर किसी का जीवन बर्बाद करने के लिए काफी है. ऐसी गलत सोहबत में पड़कर नशे का आदी हो गया था बबलू. कच्ची उम्र थी. फिर भी सभी प्रकार के नशे करने लगा था और उसे रास्ते पर लाने के लिए परिवार वाले प्रयास कर रहे थे. इसी बीच डांट-डपट करने पर वह खेत की तरफ गया और इमली के पेड़ से फंदा बनाकर लटक गया. आज जब खेत जाने वाले लोगों की नजर इमली के पेड़ पर पड़ी तो इसकी सूचना गांव में आग की तरफ फैल गई और परिवार वाले रोते-पीटते वहां पहुंचे. सके बाद पुलिस को सूचना दी गई. घटना जिले के दरियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सामनचक गांव की है. जहां, मृत किशोर की पहचान बसंत राय के 17 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार के रूप में की गई. उसका शव गांव स्थित हरदेव बाबा पोखर से दक्षिण इमली के पेड़ से लटकते हुए पाया गया है.

Add

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. इस संबंध में मृतक के परिवार वालों ने बताया कि वह सभी प्रकार के नशे करने लगा था और नशे की लत के कारण उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती थी. बीते दिन उसे डांट-डपट किया गया था. जिसके बाद वह शाम में घर से निकाला लेकिन वापस नहीं लौटा. आज उसका शव इमली के पेड़ से पर फंदे से लटकते हुए पाया गया है. उसके द्वारा नशे में होने के कारण खुदकुशी कर ली गई है.

 

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़