गले में फंदा लगाकर युवक की हत्या ; बड़ा सवाल ! हत्या या आत्महत्या जांच में होगा खुलासा

गले में फंदा लगाकर युवक की हत्या ; बड़ा सवाल ! हत्या या आत्महत्या जांच में होगा खुलासा

CHHAPRA DESK – सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत मदारपुर पंचायत के धौरी मदारपुर गांव में फंदा लगाकर एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. हालांकि यह मामला संदेह के दायरे में है कि फांसी लगाकर उस युवक द्वारा आत्महत्या की गई है या उसकी हत्या फंदा लगाकर की गई है. फिलहाल यह जांच का विषय है. मृत युवक मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत धौरी मदारपुर गांव निवासी सुग्रीव मांझी का 20 वर्षीय पुत्र मिथलेश कुमार उर्फ कटुन बताया गया है. सूचना पर परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं इस घटना की सूचना के बाद मशरक थाना पुलिस ने उनके घर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है.

इस मामले में मशरक थानाध्यक्ष धनंजय राय ने बताया कि परिजनों की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है. मृतक के गले पर फंदा लगाने का निशान पाया गया है. वहीं मामले में जांच-पड़ताल की जा रही है. उधर, परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है. वहीं इस घटना में गांव में प्रेम प्रसंग को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है. वहीं घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी अमरनाथ ने परिजनों से पूछताछ की और मशरक थानाध्यक्ष को आवश्यक कार्रवाई का दिशा-निर्देश दिया.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़