CHHAPRA DESK – सारण जिले के गड़खा थाना अंतर्गत सैद सराय गांव में एक युवक ने घर के छत पर जाकर अपने कमरे में पंखे के सहारे गमछे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर लिया. इस घटना की जानकारी रात्रि में तब हुई जब उसकी मां खाना लेकर उसके कमरे में पहुंची तो पाया कि उसके कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है. जिसके बाद काफी आवाज लगाने के बाद उसके द्वारा घर वालों को सूचना दी गई .सूचना के बाद काफी संख्या में ग्रामीण भी वहां एकत्रित हो गए और उसके घर में जाकर दरवाजे को जब तोड़ा गया तो अंदर का नजारा देख घरवालों में रोना-पीटना शुरू हो गया.
अंदर वह गमछे के सहारे फंदे पर लटका हुआ था. जिसके बाद उन लोगों ने उसे फंदे से उतारा लेकिन जांच उपरांत पाया गया कि उसकी मौत हो चुकी है. मृत युवक जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के सैद सराय गांव निवासी राम बहादुर सिंह का 35 वर्षीय पुत्र विनीत कुमार सिंह बताया गया है. इस घटना के संबंध में मृतक के बड़े भाई ने बताया कि उसकी शादी कुछ वर्ष पहले हुई थी लेकिन कोई बच्चा नहीं था. पत्नी शादी समारोह में शामिल होने अपने मायके गई थी. उसका छोटा भाई शादी समारोह से एक रोज पहले ही घर आया था और सब कुछ सामान्य था. दोनों भाइयों ने मिलकर खाना-पीना बनाया और बूढ़े माता-पिता को खिलाया.
जिसके बाद वह एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए सिवान जा रहा था. तभी रास्ते में उसे सूचना मिली कि उसके भाई के द्वारा खुदकुशी किया गया है. उसने बताया कि बीती रात्रि विनीत बिना खाना खा छत पर अपने कमरे में चला गया था. रात में जब वह छत से खाना खाने नीचे नहीं उतरा तो उसकी मां खाना लेकर छत पर गई और उसे खिलाने के लिए दरवाजा खटखटा. जब कोई जवाब नहीं मिला तो ग्रामीणों की मदद से दरवाजा तोड़कर देखा गया था वह कमरे में फंदे से लटका पड़ा हुआ है और उसकी मौत हो चुकी है. जिसके बाद गड़खा थाना को सूचना दी गई और सूचना के बाद थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा है.