गमछा से फंदा लगाकर महिला की हत्या ; पोखर से बरामद किया गया शव

गमछा से फंदा लगाकर महिला की हत्या ; पोखर से बरामद किया गया शव

CHHAPRA DESK –    सारण जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत जलालपुर पोखर में एक महिला का शव होने की सूचना आग की तरह गांव में फैल गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शव को पोखर से बाहर निकाला तो महिला के गले में सफेद रंग के गमछा का फंदा पाया गया. वहीं महिला के गले पर फंदे के निशान भी पाया गया. उस महिला के दाहिने गाल पर भी जख्म का निशान पाया गया. जबकि कान और नाक से खून बहा था. जिससे कयास लगाया जा रहा है कि महिला की हत्या की गई है. वही साक्ष्य के रूप में उसके गले में सफेद रंग के गमछा का फंदा भी पाया गया.

Add

जिसके बाद पुलिस ने शव की पहचान का प्रयास किया, लेकिन समाचार प्रेषण तक शव की पहचान नहीं हो पाई है. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है. वही शव की पहचान को लेकर पुलिस प्रयास में जुटी है. मृत महिला की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है. वहीं शव की पहचान नहीं होने से यह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Loading

81
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़