गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के बाद 35 पंचायत बाढ़ की चपेट में ; कुछ गांवों के लोग करने लगे पलायन

गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के बाद 35 पंचायत बाढ़ की चपेट में ; कुछ गांवों के लोग करने लगे पलायन

CHHAPRA DESK –  सारण जिला में गंडक नदी का जलस्तर बढ़ने से सारण में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. बाकी कारण जिले के 35 पंचायत प्रभावित है. जिले के मकेर प्रखंड के बघाकोल पंचायत के बैकुंठपुर लगुनिया के दियरा क्षेत्र में वर्षो से निवास करने वाले ग्रामीणों का आशियाना उजड़ने के कगार पर है. मुख्य बांध से एक किलोमीटर दूरी पर गंडक दियरा क्षेत्र में बसे गांव में आज अहले सुबह से गंडक नदी में कटाव जारी हुआ है. उस समय से लगातार कटाव जारी है. कटाव जारी होने पर ग्रामीणों के बीच भय व्याप्त है.

ग्रामीणों द्वारा अपना आशियाना छोड़ ट्रैक्टर से सामान लेकर उंचे स्थल पर जाने को विवश है. कटाव की सूचना पर गंडक विभाग के सहायक अभियंता संजय कुमार, कनीय अभियंता विनोद कुमार, अनूप शिखर, गणेश प्रसाद दीपक पहुंच कटाव स्थल का निरीक्षण किया तथा कटाव तेज होने की सूचना सहायक अभियंता द्वारा वरीय पदाधिकारी द्वारा को दिया गया. जिसपर वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर प्लास्टिक बैग तथा जेसीबी मशीन से स्थल समतल करने का मरम्मत कार्य कराया जा रहा है.

मरम्मत कार्य को युद्ध स्तर पर किया जा रहा है लेकिन कटाव रुकने को नाम नही ले रहा है. कटाव की भयावह स्थिति से ग्रामीणों में दहशत है. ग्रामीणो ने बताया कि यदि कटाव जारी रहा तो लगुनिया बैकुंठपुर गांव अगले 24 घंटे में गंडक नदी में समाहित हो जाएगा. ग्रामीणों ने बताया की यह बस्ती लगभग डेढ़ सौ बर्ष से बसा है, जिसका अस्तित्व खतरे में है. वहीं कटाव में तेजी जारी रहने के कारण ग्रामीणों द्वारा पलायन जारी कर दिया गया है. ट्रैक्टर से सामग्री लेकर ऊंचे स्थल पर शरण लेने को विवश है.

Loading

67
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़