गंगा के जलस्तर मे वृद्धि से दियरा इलाके मे घुसा गंगा का पानी ; जनजीवन हुआ प्रभावित, आवागमन भी अवरुद्ध

गंगा के जलस्तर मे वृद्धि से दियरा इलाके मे घुसा गंगा का पानी ; जनजीवन हुआ प्रभावित, आवागमन भी अवरुद्ध

 

CHHAPRA DESK –  गंगा के जलस्तर मे हो रही लगातार वृद्धि से छपरा सदर प्रखण्ड के दियरा इलाके मे गंगा का पानी घुस गया है. जिले के दियरा इलाके के तीनों पंचायत रायपुर बिंदगांवा, कोटवापट्टी रामपुर एवं बरहरा महाजी के दर्जनों गांवों में पानी घुस गया है. जिसके कारण जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है. वहीं सड़कों पर भी गंगा का पानी आ चुका है. बता दें कि पिछले 24 घंटों मे इन्द्रपुरी बराज से सोन नदी मे लगभग साढ़े पांच लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. जिससे गंगा नदी के जलस्तर मे लगभग पांच फीट की वृद्धि हुई है.जिस कारण दियरा इलाके मे पानी घुस गया है और इलाके मे आने जाने का  रास्ता अवरुद्ध हो गया है.

इस मामले में बिंदगावा निवासी हरेन्द्र राय ने बताया कि गंगा नदी के जलस्तर मे अचानक वृद्धि होने से दियरा इलाके के सभी गांव बाढ़ के पानी से घिर गया है. आवागमन का रास्ता बन्द हो गया है. वही निचले इलाके के कुछ घरों मे पानी भी घुसने लगा है. जिससे लोगों के सामने विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी. उन्होंने जिला प्रसासन से नाव की व्यवस्था करवाने और आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है. वही पुर्व मुखिया सुरेन्द्र राय ने भी जिला प्रसासन से नाव उपलब्ध कराने की मांग की है. वहीं जलस्तर बढ़ने के बाद जहां मवेशियों के रखरखाव एवं चारा की भी समस्या उत्पन्न होने लगी है.

 

Loading

67
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़