CHHAPRA DESK – सारण जिला के अलग-अलग क्षेत्रों में दो व्यक्ति की मौत हुई है. एक व्यक्ति की मौत जहां गंगा नदी में डूबने के कारण हुई है, वहीं दूसरे व्यक्ति की मौत संदिग्ध बताई जा रही है. जिले के दिघवारा थाना अंतर्गत गंगा नदी में डूबने से एक युवक की मौत हुई है. मृत युवक की पहचान जिले के दिघवारा थाना अंतर्गत आमी चौहान पट्टी वार्ड नंबर 6 निवासी विश्वनाथ महतो के 22 वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह आदमी नदी घाट पर स्नान करने के लिए गए थे, जहां गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबकर उनकी मौत हो गई. नदी से शव बरामद किए जाने के साथ ही परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं, दिघवारा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया.
जबकि दूसरी घटना में अमनौर थाना अंतर्गत मरीमपुर कर्ण गांव से सामने आई है, जहां एक वृद्ध का शव उसके घर के समीप से ही बरामद किया गया है. मृतक की पहचान अमनौर थाना क्षेत्र के मरीमपुर कर्ण गांव निवासी स्वर्गीय परीक्षण सिंह के 70 वर्षीय पुत्र जगनारायण सिंह के रूप में की गई है. प्रथम दृश्यता उनकी मौत का कारण कमर व पीठ पर चोट का निशान बताया जा रहा है. इस सूचना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.