CHHAPRA DESK – गंगा,सरयू और सोन तीनों नदियां उफान पर हैं आसपास के इलाके पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. छपरा से सोनपुर तक गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. सारण जिला के सदर प्रखंड अंतर्गत दियारा के तीनों पंचायतों के दर्जनों गांव का संपर्क पूर्णतः भंग हो गया है. वहीं मुसेपुर पंचायत का नेहाला टोला गांव का भी मुख्य सड़क से संपर्क भंग हो चुका है. इन गांवों के चारों तरफ बाढ़ का पानी फैला हुआ है. जिससे यह सब गांव टापू में तब्दील हो गया है.
ग्रामीण चार से पांच फीट पानी हेलकर मुख्य सड़क पर आ रहे हैं. वहीं तटीय इलाक़ों के गांवों में तेजी से पानी फैलने से जलमग्न हो गए है. सदर प्रखंड के दियारा के रायपुर बिंदगावां, कोटवापट्टी रामपुर, बरहरा महाजी पंचायत के कुतुबपुर, सबलपुर, चकिया बिंदगावां, महाजी, बड़हारा, बलवन टोला समेत दर्जनों गांवों का आरा छपरा पुल से संपर्क भंग हो गया है. जिससे लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं तटीय इलाके के सभी घाटों में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.
लिहाजा चिरांद के दलित महादलित बस्ती में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. भैरोपुर निजामत पंचायत के तटीय इलाके में लोगों के घरों के आसपास पानी आ गया है. भैरोपुर निजामत पंचायत के बाजीतपुर गांव के दक्षिणी सड़क, डुमरी पंचायत के सिंगही गांव के दक्षिणी सड़क, व डुमरी गांव के दर्जनों घरें बाढ़ के पानी से घिर चुका है. मूसेपुर पंचायत के नेहाला टोला गांव चारो तरफ से घिर चुका है. वहीं मुसेपुर पंचायत के पिपरा टोला, पूर्वी बलूआं, कंशदियर, पश्चिमी बलुआं गांवों के दो तरफ से बाढ़ का पानी आ गया है.