गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल अमेरिका में गिरफ्तार ; प्रत्यर्पण के लिए भारत ने भेजा प्रस्ताव

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल अमेरिका में गिरफ्तार ; प्रत्यर्पण के लिए भारत ने भेजा प्रस्ताव

NEW DELHI DESK –   मशहूर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका के कैलिफोर्निया में गिरफ्तार कर लिया गया है. अब मुंबई पुलिस ने गैंगस्टर के भाई के भारत प्रत्यर्पण का प्रस्ताव भेजा है. बता दें कि अनमोल बिश्नोई मशहूर सिने अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग और बाबा सिद्दीकी हत्याकांड समेत कई हाई-प्रोफाइल मामलों में वांछित है. अनमोल ने सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी. एनआईए ने अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. गृह मंत्रालय ने भी गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को भगोड़ा घोषित किया है.

बता दें कि गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था. रेड कॉर्नर नोटिस वैश्विक कानून प्रवर्तन एजेंसी इंटरपोल ने जारी किया था. बिश्नोई के पहले कनाडा में होने की सूचना थी. दूसरी ओर, भारत की एनआईए ने भी उसे मोस्ट वांटेड सूची में डाल दिया है और उस पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. अनमोल बिश्नोई 17 आपराधिक मामलों में वांछित है. कई मामलों में वह लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार के साथ सह-आरोपी है.

 

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी वांछित

अनमोल बिश्नोई सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में वांछित है. उस पर हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियारों की आपूर्ति करने का आरोप है. बिश्नोई ने तुर्की निर्मित टिसास और ग्लॉक पिस्तौल उपलब्ध कराई थी.12 अक्टूबर को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में भी इसी तरह के हथियारों का इस्तेमाल किया गया था. अनमोल बाबा सिद्दीकी की हत्या के संदिग्धों में से एक के संपर्क में था.

साबरमती जेल में बंद है लॉरेंस बिश्नोई

फिलहाल लॉरेंस बिश्नोई अहमदाबाद की साबरमती सेंट्रल जेल में बंद है. पुलिसकर्मी का बेटा बिश्नोई देश के आधा दर्जन से अधिक राज्यों में मोस्ट वांटेड है. लॉरेंस का नाम देश के शीर्ष हत्या मामलों में सुर्खियों में है. लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल है, जो विदेश में रहकर अपराध की दुनिया को संभाल रहा है.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़