SARAN DESK – सारण पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान एक कुख्यात हत्यारे के पैर में गोली मार उसको गिरफ्तार किया है. वह अपराधी भी गैंगवार का एक हिस्सा है. गिरफ्तार अपराधी जिले के गड़खा थाना क्षेत्र का रहने वाला नंदकिशोर राय उर्फ शिकारी राय बताया गया है. उसकी गिरफ्तारी गड़खा थाना क्षेत्र से ही की गई है. इस मामले में डीएसपी राम पुकार सिंह ने बताया कि उस अपराधी की पहचान के बाद उसे गड़खा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद हथियार बरामदगी के लिए उसे मुफस्सिल थाना अंतर्गत विशुनपुर के बगीचा में लाया गया, जहां उसने छुपाते गये हथियार को निकाल कर पुलिस पर ही फायर कर दिया. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसके पैर में गोली मार उसे गिरफ्तार किया है.

गैंगवार का हिस्सा था आजाद सिंह की पुलिस लाइन के सामने हत्या
वास्तव में बीते दिन पुलिस लाइन के सामने दौड़ाकर गोली मार आजाद सिंह की हत्या कोई ऐसी वैसी घटना नहीं थी. दरअसल, वह गैंगवार का हिस्सा था और दूसरे गिरोह के अपराधी शिकारी राय के द्वारा टारगेट कर पुलिस लाइन के सामने बीच सड़क पर दौड़ाते हुए उसे उस समय गोली मारी गई जब वह समीप के एक घर में घुस गया था. गंगवार में मर गया आजाद सिंह जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के बिसही गांव का रहने वाला था.

पुलिस ने चुनौती के रूप में किया स्वीकार
पुलिस लाइन के समीप दिनदहाड़े हत्या को जिला पुलिस ने भी चुनौती के रूप में स्वीकार किया और एसआईटी का गठन कर अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी प्रारंभ की. इस क्रम में गड़खा से नंद किशोर राय उर्फ शिकारी राय को गिरफ्तार किया गया और हथियार बरामदगी के दौरान पुलिस को उसका एनकाउंटर करना पड़ा. फिलहाल जख्मी शिकारी राय का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. उसके बाएं पैर में गोली लगी है.

14 हत्या के संगीन वारदातों में आजाद सिंह की पुलिस को थी तलाश
आजाद सिंह भी एक कुख्यात अपराधी था. वह कटिहार के जूट मिल में गार्ड का काम करता था. जब भी किसी हत्या की घटना को अंजाम देना होता था वह उस जगह पर पहुंचता था और अपने टारगेट को पूरा करने के बाद चुपके से निकल जाया करता था. बीते दिन भी वह छपरा में किसी वारदात को अंजाम देने के लिए ही पहुचा था, लेकिन दूसरे गिरोह के अपराधियों ने उसे टारगेट करते हुए उसका शिकार कर दिया. वही शिकारी राय के खिलाफ भी हत्या के की मामले दर्ज हैं.
![]()

