MOTIHARI DESK – मोतिहारी जिले के पताही थाना क्षेत्र अंतर्गत गोनाही गांव में दो गिरोह के बीच गैंगवार हो गया. जहां गैंगवार में दनादन गोलियां चलने लगी. वहीं एक कुख्यात अपराधी को गोलियों से भून दिया गया. जिसके कारण उसकी मौके पर मौत हुई है. मृतक अविनाश सिंह उर्फ नन्हकू सिंह उर्फ नन्हक सिंह बताया गया है. घटनास्थल के मार्ग पर लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है. वही घटनास्थल से 12 खोखा बरामद किया गया है. जिसमें तीन खोखा नाइन एमएम पिस्टल का है. पुलिस को ऐसी आशंका है कि मृतक ने भी अपने हथियार से फायरिंग की है. उसका हथियार भी पुलिस खोज रही है.
पोस्टमार्टम के समय डॉक्टरों ने नन्हकू के शरीर में छह गोलियों के निशान पाये हैं. एसपी कांतेश कुमार मिश्र का कहना है कि हत्या गैंगवार में की गयी है. पुलिस हत्यारे की तलाश कर रही है. वहीं पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में कांड के भंडाफोड़ के लिये एसआईटी का गठन किया गया है. बता दें कि पताही में उसके खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं. जिसमें लूट रंगदारी आदि का आरोप था. वहीं सीतामढ़ी, शिवहर व मुजफ्फरपुर से उसकी क्राइम हिस्ट्री खंगाली जा रही है.
पोस्टमार्टम के समय नन्हकु के छोटे भाई सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि वे गांव के शंभू राय के दरवाजे पर अलाव ताप रहे थे. उनके अलावा पांच लोग और थे. उस बीच बाइक सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग के बाद वे जान बचाकर भागते हुए गांव के ही शंकर सहनी के दरवाजे पर गिर पड़े. जब उन्हें जानकारी मिली तो वे लोग उन्हें जख्मी हालत में इलाज के लिये मोतिहारी ले जाने लगे. मोतिहारी जाने के दौरान भंडार चौक पर उनकी मौत हो गयी. गैंगवार में मारा गया नन्हकू सिंह पहले शिवहर नया गांव के श्रीनारायण सिंह का सहयोगी था.
श्रीनारायण सिंह के वर्ष 2020 में मारे जाने के बाद इस बात की चर्चा है कि उसका बुलेट प्रुफ जैकेट नन्हकु सिंह को हाथ लग गया था. उस जैकेट का वह अपराध जगत में उपयोग भी करता था. बदमाशों को इस बात का पता था कि वह बुलेट प्रुफ जैकेट भी पहनता है. शूटरों ने इसलिए नन्हकू को सभी गोलियां कमर के पास ही मारी थी. जिसमें दो गोली अंडकोष के पास लगने के कारण उसकी मौत हो गयी. इस बात की भी चर्चा है कि नन्हकू ने अपने बचाव में भी फायरिंग की थी. घटनास्थल से मिले तीन अलग तरह के खोखा से पुलिस को भी आशंका है कि उसने फायरिंग की थी. पुलिस उस हथियार की खोज में भी जुट गयी है.