गैंगवार में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार ; कार पर बरसाई थी 18 गोलियां

गैंगवार में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार ; कार पर बरसाई थी 18 गोलियां

Add

GAYA DESK –  गया पुलिस ने जिला के चंदौती थाना क्षेत्र में गैंगवार के तहत बीते महीने हुए गोलीकांड का पर्दाफाश किया है. उस मामले में पुलिस ने तीन शूटरों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 2 देसी कट्टे, 1 देसी पिस्टल, 11 जिंदा कारतूस, 4 मोबाइल और एक चार-पहिया वाहन बरामद किया गया है. इस बात की जानकारी गया एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता कर दी है. गौरतलब है कि 29 अक्टूबर की रात करीब 3 बजे इंग्लिश गांव के पास अज्ञात अपराधियों ने कार सवार एक व्यक्ति को गोली मार दी थी. अपराधियों ने ताबड़तोड़ 18 गोलियां कार के ऊपर बरसाईं थीं. इससे कार सवार भोलू खान घायल हो गया था. उसे दो गोली लगी थी. हालांकि, इलाज के लिए उसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल और फिर पटना के PMCH रेफर किया गया था, जहां लेकिन 3 दिन पहले उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है.

 

मृतक के बयान पर चंदौती थाना में हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था. बता दें कि भोलू खान लोजपा नेता और प्रॉपर्टी डीलर अनवर हत्या कांड के मुख्य आरोपी फोटू खान को जमानत के बाद पटना छोड़ने गया था और देर रात वह पटना से गया को लौट रहा था. फोटू खान और मृतक अनवर के परिजन बीच लम्बे समय से अदावत चल रही है. फोटू खान पर शेरघाटी कोर्ट में पेशी के दौरान भी जानलेवा हमला हुआ था. लेकिन उस समय फोटू बच गया था. SSP आशीष भारती ने बताया कि उनके नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी. टीम में चंदौती थाने की पुलिस और DSP रवि प्रकाश शामिल थे. इस मामले में तकनीकी जांच और सूचनाओं के आधार पर कई जगहों पर छापेमारी की गई. सूचना मिली कि अभियुक्त डोभी से पटना की ओर जा रहे हैं.

इंग्लिश गांव के पास वाहन चेकिंग के दौरान सफेद रंग की कार देख टीम सतर्क हो गई. कार में सवार तीनों आरोपियों ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. गिरफ्तार अपराधियों में सुधीर यादव नवरतनपुर, चतरा, मो तालिब खान गजवा, चतरा, मनौवर मलहारी, गया शामिल हैं. इनके पास से दो देसी कट्टे एक देसी पिस्टल,11 जिंदा कारतूस, चार मोबाइल सफेद रेनॉल्ट कार बरामद की गई है. एसएसपी ने बताया किपकड़े गए आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्हें वारदात को अंजाम देने के लिए हायर किया गया था. पकड़े गए सभी अपराधी के ऊपर पूर्व से ही हत्या, लूट, रेप और आर्म्स एक्ट के केस दर्ज है. सुपारी किलर को कितने में हायर किया गया था इस बात का खुलासा नही हुआ है. एसएसपी ने यह भी बताया कि दुश्मनी के चलते उन्होंने मृतक पर हमला किया. वे पटना में एक और हत्या की साजिश रच रहे थे. उनके पास से बरामद वाहन में नकली नंबर प्लेट लगी हुई थी.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़