GOPALGANJ DESK – गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन थानेदारों को निलंबित कर दिया है. जिसमें जादोपुर, विशंभरपुर और कुचायकोट थानाध्यक्ष शामिल हैं. जादोपुर थानाध्यक्ष पिंटू कुमार पर जहां गांजा बेचने का आरोप लगा है. वहीं विशंभरपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार एवं कुचायकोट थानाध्यक्ष सुनील कुमार पर शराब माफियाओं से सांठगांठ का आरोप लगा है. वहीं एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस पदाधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. साथ ही निलंबित थानाध्यक्ष पर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
इस बात की जानकारी देते हुए एसपी श्री दीक्षित ने बताया कि उनको गुप्त सूचना मिली थी कि जादोपुर थानाध्यक्ष पिंटू कुमार ने पिछले एक अक्टूबर को 250 किलोग्राम गांजा बरामद किया था, लेकिन उनके द्वारा बताया गया था कि 70 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. वहीं विशंभरपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार एवं कुचायकोट थानाध्यक्ष सुनील कुमार पर शराब माफियाओं से सांठगांठ का आरोप लगा है. जिसको लेकर एसपी ने कार्रवाई करते हुए तीनों थानाध्यक्षों को निलंबित कर दिया है.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से पुलिस अधीक्षक लगातार थाने के कार्यकलाप की गतिविधियों पर नजर रख रहें थे और विभिन्न थाना में पहुंचकर जांच भी किये थे. उन्होंने बताया कि शराब माफियाओं के साथ साठ गांठ रखने गांजा बरामदगी के मामले में तीन थानाध्यक्ष को निलंबित किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. किसी भी पुलिस पदाधिकारी या कर्मी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. दोषी पाए जाने पर निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी.