CHHAPRA DESK – गांजा पीने के दौरान एक भाई ने चिलम तोड़ दिया तो इस विवाद में गांव के कुछ लड़कों ने मारपीट के बाद दोनों भाइयों को दौड़ा-दौड़ा कर चाकू से गोदा. जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया. घटना छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत करिंगा मुसेहरी गांव की है. जख्मी दोनों भाई छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत करिंगा मुसेहरी गांव निवासी सिपाही महतो के 22 वर्षीय पुत्र मिथुन कुमार एवं 18 वर्षीय पुत्र आयुतोश कुमार बताए गए हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मिथुन गांव के कुछ लड़कों के साथ गांजा पी रहा था. जहां उसके द्वारा बात-बात में चिलम को तोड़ दिया गया. जिसके बाद उनके बीच विवाद हुई और मारपीट की घटना भी हुई.
वहीं हो-हंगामा में उसका छोटा भाई पहुंचा तो उन लड़कों के द्वारा दोनों भाइयों को दौड़ा-दौड़ा कर चाकू से गोदा गया. जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों के द्वारा इस घटना की सूचना 112 डायल पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ दोनों भाइयों को अपने वाहन से उठाकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. दोनों भाइयों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने बताया कि मिथुन के बाएं हाथ की बाजू के समीप नस कटी हुई है. वही दूसरे के पीठ में रीढ की हड्डी के समीप चाकू अंदर तक धंसा हुआ है. बेहतर चिकित्सा के लिए दोनों को पीएमसीएच रेफर किया गया है.