CHHAPRA DESK – सारण जिला के कोपा थाना क्षेत्र में एक बड़े गुब्बारा के जमीन पर गिरने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने इसे पैराशूट समझ लिया और पैराशूट के गिरने की अफवाह क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. जितनी मुंह उतनी बातें होने लगी. पैराशूट से किसी के उतरने की अफवाह से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पर वास्तव में वह बड़ा सा गुब्बारा निकला, जो कि प्रचार-प्रसार के लिए आसमान में उड़ाया जाता है. वही गुब्बारे पर राहुल गांधी का भी चित्र बना हुआ है, जिस पर वोट चोरी का स्लोगन लिखा हुआ है. जिससे ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि राहुल गांधी के बिहार यात्रा के दौरान
वह बड़ा सा गुब्बारा पार्टी सदस्यों के द्वारा आसमान में उड़ाया गया था और गैस खत्म होने के बाद धीरे-धीरे वह जमीन पर गिरा. जो कि चर्चा का विषय बन गया. वहीं इसकी सूचना के बाद कोपा थाना अध्यक्ष पिंटू कुमार भी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और देखा तो पाया गया कि वह गुब्बारा प्रचार के लिए उड़ाया गया होगा. इस विषय पर पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि राहुल गांधी के वोट चोरी यात्रा के दौरान उड़ाया गया होगा, उसी गुब्बारा के गिरने से लोगों में अफवाह फैल गई. इससे किसी को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है.