गांव में गिरा बड़ा गुब्बारा : गुब्बारे को लोगों ने समझ लिया पैराशूट ; फिर फैल गई सनसनी, क्या है मामला?

गांव में गिरा बड़ा गुब्बारा : गुब्बारे को लोगों ने समझ लिया पैराशूट ; फिर फैल गई सनसनी, क्या है मामला?

CHHAPRA DESK –   सारण जिला के कोपा थाना क्षेत्र में एक बड़े गुब्बारा के जमीन पर गिरने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने इसे पैराशूट समझ लिया और पैराशूट के गिरने की अफवाह क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. जितनी मुंह उतनी बातें होने लगी. पैराशूट से किसी के उतरने की अफवाह से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पर वास्तव में वह बड़ा सा गुब्बारा निकला, जो कि प्रचार-प्रसार के लिए आसमान में उड़ाया जाता है. वही गुब्बारे पर राहुल गांधी का भी चित्र बना हुआ है, जिस पर वोट चोरी का स्लोगन लिखा हुआ है. जिससे ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि राहुल गांधी के बिहार यात्रा के दौरान

Add

वह बड़ा सा गुब्बारा पार्टी सदस्यों के द्वारा आसमान में उड़ाया गया था और गैस खत्म होने के बाद धीरे-धीरे वह जमीन पर गिरा. जो कि चर्चा का विषय बन गया. वहीं इसकी सूचना के बाद कोपा थाना अध्यक्ष पिंटू कुमार भी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और देखा तो पाया गया कि वह गुब्बारा प्रचार के लिए उड़ाया गया होगा. इस विषय पर पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि राहुल गांधी के वोट चोरी यात्रा के दौरान उड़ाया गया होगा, उसी गुब्बारा के गिरने से लोगों में अफवाह फैल गई. इससे किसी को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है.

Loading

63
E-paper चटपटी खबरें ब्रेकिंग न्यूज़