CHHAPRA DESK – सारण जिले के बनियापुर थानान्तर्गत पांडेयपुर गांव में हथियारों की खरीद बिक्री करता था सोनू. गुप्त सूचना के आधार पर बनियापुर थाना पुलिस ने उसे हथियारों के जखीरा के साथ गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि बनियापुर थाना अंतर्गत पांडेयपुर निवासी सोनू कुमार हथियारों की खरीद बिक्री में लिप्त है.
इस सूचना के आधार पर टीम बनाकर जब उसके घर छापेमारी की गई तो सूचना सही पाई गई और उस कारोबारी को हथियारों के जखीरा के साथ गिरफ्तार किया गया. छापामारी के दौरान उसके घर से एक दोनाली बंदूक, 03 देसी कट्टा, 01 देसी पिस्टल, 124 जिदा कारतूस, 01 चाकू, 01 मोबाईल एवं 01 सूटकेस जब्त कर अभियुक्त सोनु कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में बनियापुर थाना काह सख्या-136/24 दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है.
सारण एसपी ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिला में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में आज गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर हथियारों के जखीरा के साथ बनियापुर थाना क्षेत्र के पांडेयपुर निवासी सोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया है. जिससे पूछताछ कर क्षेत्र के अन्य अपराधियों की पहचान की जा रही है. जिनको गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा जाएगा.