गरीब फुटपाथी दुकानदारों पर चल रहा डंटा व निजी बैक अतिक्रमण कर बजा रहे घंटा ; नहीं है इनके पास पार्किंग प्लेस

गरीब फुटपाथी दुकानदारों पर चल रहा डंटा व निजी बैक अतिक्रमण कर बजा रहे घंटा ; नहीं है इनके पास पार्किंग प्लेस

CHHAPRA DESK –  सारण जिले में सड़क जाम की समस्या का मुख्य कारण अतिक्रमण है. अतिक्रमण सिर्फ फुटपाथी दुकानदारों और ठेले खोमचे वालों के द्वारा ही नहीं किया गया है बल्कि निजी बैंक, अनेक माॅल एवं अन्य प्रतिष्ठानों के द्वारा भी फुटपाथों का अतिक्रमण किया गया है. जिन पर पूरे दिन वाहन खड़े रहते हैं. एक तरफ जहां जिला प्रशासन फुटपाथी दुकानदारों पर जुर्माना लग रहा है और बलपूर्वक अतिक्रमण को हटवा रहा है. वही शहर के अनेक व्यस्त इलाके काशी विद्या से लेकर साहेबगंज चौक तक मुख्य सड़क स्थित निजी बैंक एवं अन्य प्रसिद्ध प्रतिष्ठानों के द्वारा सड़क के फुटपाथ का अतिक्रमण कर उसपर कब्जा जमा लिया गया है.

वास्तव में निजी बैंकों के पास वाहन पार्किंग की कोई जगह नहीं है. सड़क के मुख्य बाजार एवं सड़कों पर यह बिना पार्किंग व्यवस्था के ही बैंक चला रहे हैं. जहां पूरे दिन फुटपाथ से लेकर सड़क तक दर्जनों वाहन खड़े रहते हैं. जिसके कारण जाम की भी समस्या उत्पन्न होती है. एक तरफ जिला प्रशासन जहां शहर के मुख्य सड़कों की दीवारों पर खूबसूरत पेंटिंग सजवा रहा है, वही जगह-जगह अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या और उन खूबसूरत पेंटिंग के आगे अपनी दुकान से जा रहे हैं.

उनकी भी मजबूरी है, क्योंकि दुकान से उनके घर परिवार का पेट चलता है. वहीं वेंडिंग जोन नहीं होने के कारण यह समस्या बनी हुई है. लेकिन बिना पार्किंग के निजी बैंक चलाने वालों पर जिला प्रशासन अब तक कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहा है. उसका डंडा गरीब फुटपाथी दुकानदारों पर ही चल रहा है और निजी बैंक फुटपाथ का अतिक्रमण कर घंटा बजा रहे हैं.

Loading

56
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़