CHHAPRA DESK – सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत मटियार गांव में अचानक लगी भीषण आग ने देखते ही देखते दर्जन भर घरों को अपनी चपेट में ले लिया. आग कैसे लगी, इस बात की जानकारी फिलहाल नहीं हो सकी है. वहीं सूचना के बाद मांझी थाना अध्यक्ष, बीडीओ-सीओ मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना फायरब्रिगेड को दी गई. जिसके बाद फायरब्रिगेड का तीन-तीन दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाने को लेकर प्रयास शुरू किया. समाचार प्रेषण तक फायरब्रिगेड के पुलिस आग बुझाने को लेकर काफी मशक्कत कर रहे हैं.
वहीं काफी संख्या में ग्रामीण भी अपने स्तर से आग बुझाने में लगे हुए हैं. हालांकि आग देखते ही देखते फैल कर दर्जनभर घरों को अपनी चपेट में ले लिया. इस अगलगी में कुछ मवेशी के भी जलकर मरने की सूचना है. फिलहाल इस विषय में विशेष जानकारी हासिल नहीं हो सकी है कि किस परिवार को कितने की क्षति हुई है. समाचार प्रेषण तक आग पर काबू पाए जाने का प्रयास जारी है. इस आगलगी की घटना में त्रिलोकी बीन, धनेश बीन, रमेश बीन, नारद साह, नन्हे साह, बाबू साह, केववचन्द साह, निर्मल माली आदि का मकान जला है. जिसमें त्रिलोकी बीन, नारद साह तथा निर्मल साह को ज्यादा नुकसान हुआ है.