
CHHAPRA DESK – सारण जिला अंतर्गत सोनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंद चौक के समीप स्थित एसबीआई एटीएम में अज्ञात चोरों द्वारा गैस कटिंग के माध्यम से एटीएम को तोड़कर ₹16 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. गैस कटर से एटीएम को काटकर चोरों ने पुलिस को सीधे तौर पर चुनौती दे डाली है. इस घटना को जिस प्रकार गैस कटर के सहारे बेहद सटीक तरीके से काटकर अंजाम दिया गया है उससे यह आशंका गहराई है कि इसमें तकनीक समझने वाले प्रोफेशनल गिरोह की संलिप्तता हो सकती है. आज सुबह तड़के एटीएम का शटर आधा खुला देखा गया, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों के अनुसार, रात में किसी तरह की आवाज या हलचल नजर नहीं आई. आशंका है कि अपराधियों ने पूरे ऑपरेशन को ‘नो-नॉइज़ कटिंग टेक्निक’ का इस्तेमाल कर अंजाम दिया. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक एटीएम मशीन से लगभग 16 लाख रुपये गायब बताए जा रहे हैं.

जांच में नया मोड़ : तकनीकी गिरोह की संभावना
पुलिस सूत्रों का कहना है कि एटीएम का पैनल जिस तरीके से काटा गया है, वह सामान्य चोरों का काम नहीं लगता. मशीन की सुरक्षा संरचना को भेदने के लिए आवश्यक तकनीकी जानकारी और प्रोफेशनल टूल्स का इस्तेमाल स्पष्ट दिख रहा है. पुलिस अब ऐसे गिरोहों की गतिविधियों की पड़ताल कर रही है, जो हाल के महीनों में बिहार और झारखंड क्षेत्रों में सक्रिय रहे हैं.

SSP ने मौके पर पहुंच की जांच
इस घटना की सूचना मिलते ही SSP डॉ कुमार आशीष, SDPO सोनपुर प्रीतीश कुमार, सोनपुर थाना अध्यक्ष राजनंदन मौके पर पहुंचे. वहीं SSP ने पुलिस टीम को कहा कि इस वारदात को “साइलेंट अटैक” की तरह अंजाम दिया गया है, इसलिए तकनीकी पहलुओं की गहराई से जांच जरूरी है. उन्होंने त्वरित कार्रवाई, अपराधियों की पहचान और सुरक्षा खामियों को दूर करने के निर्देश दिए.

फिंगरप्रिंट से लेकर डिजिटल ट्रैकिंग : जांच में लगी कई स्पेशल यूनिटें
जांच टीम में फिंगरप्रिंट ब्यूरो, फोटो ब्यूरो, डीआईयू की तकनीकी टीम, सीसीटीवी इंटेलिजेंस यूनिट इस चोरी के हर एंगल को खंगाल रही हैं. पुलिस सर्किट की पिछली 48 घंटे की गतिविधियों, एटीएम के आसपास संदिग्ध मूवमेंट और मोबाइल लोकेशन डेटा भी खंगाल रही है.

पुलिस का दावा : “यह सिर्फ चोरी नहीं, एक प्लान्ड ऑपरेशन था”
अधिकारियों का मानना है कि अपराधियों ने एटीएम की रूटीन सर्विसिंग, कैश डालने के समय और गश्ती व्यवस्था का पूरा होमवर्क किया था. इसी कारण चोरी रात के ऐसे समय में की गई जब मूवमेंट बेहद कम था. सारण पुलिस ने कहा—
“यह घटना हमारी प्राथमिकता में है. तकनीकी और वैज्ञानिक जांच के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द सुनिश्चित की जाएगी.

![]()

